पटना , दिसंबर 24 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को बताया कि सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य में 25 नए चीनी मिल स्थापित करने जा रही है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने आज यहां राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुयेकहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य में 25 नए चीनी मिल स्थापित करने जा रही है, जो सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं को भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

श्री चौधरी ने कहा कि सेवा एवं वस्तु कर (जीएसटी) व्यवस्था ने देश में टैक्स कलेक्शन को पारदर्शी और पूरी तरह तकनीक-आधारित बनाया है। उन्होंने कहा कि टैक्स सिस्टम में टेक्नोलॉजी का इससे बेहतर उपयोग संभव नहीं था। इससे राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य जहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता हैं, वहां उनके अधिकारों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपभोक्ता फोरम में आज भी कई ऐसी शिकायतें आती हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को और अधिक राहत दी जा सकती है। सरकार उपभोक्ता संरक्षण व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यमों से मामलों के निपटारे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा और प्रभावी मॉनिटरिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर देते हुये कहा कि इससे उपभोक्ताओं को त्वरित और पारदर्शी न्याय मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने पुलिस बल एवं अन्य सरकारी कर्मियों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं उल्लेख करते हुये कहा कि हाल के दिनों में कई बैंकों के साथ समझौता किया गया है, जिससे शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को एकमुश्त आर्थिक सहायता समय पर उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही बैंकिंग प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित