जालंधर, सितंबर 26 -- राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल और जिला उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को शाहकोट सब डिवीजन के गांव मंडाला छन्ना में चार प्रभावित परिवारों को उनके मकानों को हुए नुकसान के लिए 51-51 हजार रुपये की राहत राशि के चेक सौंपे।

श्री सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है। पंजाब सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पहले ही विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है और लोगों की फसलों, संपत्तियों, पशुओं आदि को हुए नुकसान की भरपाई जल्द की जाएगी।

उन्होंने मंडाला छन्ना में बांध के संवेदनशील किनारे को सुरक्षित करने के लिए पिछले कई दिनों से संगत के साथ उपायुक्त के नेतृत्व में जुटे ड्रेनेज विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला प्रशासन ने संगत के सहयोग से बांध को काफी हद तक बचाने में सफलता हासिल की है।

संत सीचेवाल और डॉ. अग्रवाल द्वारा प्रभावित परिवारों को टेंट, तिरपाल, राशन, मेडिकल किट, कंबल सहित अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित