रांची , नवम्बर 08 -- झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को नई दिल्ली में भारत रत्न और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान उन्होंने आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

श्री गंगवार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में लालकृष्ण आडवाणी का योगदान अविस्मरणीय है। उनके विचार और कार्य हमेशा देशवासियों, विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। भेंट के दौरान राज्यपाल ने आडवाणी को अपने सुपुत्र के विवाह एवं आशीर्वाद समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच देश की वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर भी सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।

श्री गंगवार ने कहा कि आडवाणी जैसे नेताओं का सानिध्य राष्ट्र के लिए एक पूंजी है। उनके जीवन से हमें कर्तव्य, समर्पण और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को आडवाणी जी जैसे नेताओं के विचारों से जुड़ना चाहिए ताकि देश के विकास और एकता की भावना मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित