जौनपुर , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेगी।

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने रविवार को बताया कि छह अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सुनील दत्त प्रेसिडेंट रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड मुंबई होंगे, इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 444 शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 291 पुरुष और 155 महिलाएँ शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें 15 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं। वहीं परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों को 56 स्वर्ण पदक से नवाज़ा जाएगा, जिनमें 32 छात्राएं और 23 छात्र हैं। दीक्षांत समारोह में एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक कुलाधिपति के हाथों मिलेगा। कुल मिलाकर इस बार के दीक्षांत समारोह में 47 छात्राएं और 32 छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे। दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास रविवार को समारोह पूर्वक किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित