नरसिंहपुर , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल रविवार 12 अक्टूबर को नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत देवरीकलां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल श्री पटेल रविवार को दोपहर 1.40 बजे कटनी जिले से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर के हैलीपेड पर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान कर 2.50 बजे कार्यक्रम स्थल देवरीकलां पहुंचेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल ग्राम पंचायत देवरीकलां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सायं 4.30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर सायं 4.40 बजे महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर हैलीपेड पहुंचेंगे और सायं 4.45 बजे नरसिंहपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित