भोपाल , नवम्बर 3 -- राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि टी.बी. उन्मूलन के लिए सबसे प्रभावी उपाय जन-जागरूकता है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह टी.बी. जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी करे और इसके उन्मूलन में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूलमंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास" से टी.बी. मुक्त भारत अभियान सफल होगा। देश और प्रदेश टी.बी. मुक्त बनेंगे।
राज्यपाल पटेल सोमवार को मध्यप्रदेश टी.बी. एसोसिएशन द्वारा आयोजित 76वें टी.बी. सील अभियान के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने टी.बी. मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया और नि:क्षय मित्रों, चिकित्सकों, दानदाताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया।
राज्यपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार टी.बी. रोगियों की सहायता करें, क्योंकि मानवता की सेवा ही जीवन का सच्चा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद करना पुण्य का कार्य है, जिससे ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने अभियान की थीम "हाँ, हम टी.बी. को समाप्त कर सकते हैं" की सराहना की और टी.बी. एसोसिएशन सहित सभी संबंधित विभागों को निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि टी.बी. एक संक्रामक रोग है, लेकिन इसका इलाज संभव है। मरीज समय पर दवा लें, पूरा कोर्स करें, पौष्टिक आहार लें और नियमित व्यायाम करें। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी को हराया जा सकता है।
कार्यक्रम में राज्यपाल का स्वागत टी.बी. एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल सचदेव ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया। विधायक भगवानदास सबनानी ने टी.बी. रोग के उपचार, पौष्टिक आहार वितरण और जनजागरूकता के प्रयासों की सराहना की। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि उचित इलाज और जागरूकता से टी.बी. को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, सचिव डॉ. मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, टी.बी. एसोसिएशन के पदाधिकारी, चिकित्सक, नि:क्षय मित्र और समाजसेवी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित