नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बुधवार को यहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया।
श्री अग्रवाल को कौशल विकास, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षुता, विद्युत, उर्वरक, कृषि और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालयों सहित कई क्षेत्रों में कुशल प्रशासक के तौर पर शासन, नीति निर्माण और कार्यान्वयन में तीन दशकों का अनुभव है। उन्होंने देश की कौशल विकास नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मणिपुर, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में क्षेत्रीय सुधारों को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन वर्षों तक विश्व कौशल शासी परिषद (वर्ल्ड स्किल्स गवर्निंग काउंसिल) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
इससे पहले श्री अग्रवाल मुक्त व्यापार समझौतों के तहत विभिन्न देशों के साथ भारत की व्यापार वार्ताओं का काम देखते थे।
वह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते, हिंद-प्रशांत आर्थिक मंच, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग और आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा के लिए मुख्य वार्ताकार थे। इसके साथ ही वह कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए निर्यात संवर्धन के भी प्रभारी थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित