जयपुर , दिसंबर 21 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट के तत्वावधान में आमेर नरेश मान सिंह प्रथम की 475वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजा मानसिंह प्रथम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि कुछ विदेशी इतिहासकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए गलत एवं तोड़े-मरोड़े तथ्यों से राजा मानसिंह प्रथम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में इतिहास की पुनः समीक्षा आवश्यक है।

सिटी पैलेस कला एवं संस्कृति विभाग के ओएसडी रामू रामदेव ने बताया कि जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में ढूंढाड़ क्षेत्र के अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों और इतिहासकारों ने राजा मानसिंह प्रथम के जीवन, पराक्रम एवं योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने मनोहर सिंह की तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर शहर एवं ढूंढाड़ क्षेत्र से आए अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिनमें सत्ताइसा राजपूत सभा के अध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, उस्मान खाँ चौहान तथा बेंगलुरु से आए कवि प्रेम तन्मय प्रमुख थे। ढूंढाड़ी कवियों ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित