पटना , नवंबर 26 -- बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुधवार को संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संविधान दिवस समारोह का आयोजन श्रद्धा एवं गरिमा के साथ किया ।

इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में नागरिकों की भूमिका पर विचार साझा किए।

समारोह में विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल, विशेष कार्य पदाधिकारी मणिभूषण किशोर, उप सचिव संजय कुमार सिंह, अवर सचिव अरविंद कुमार, अवर सचिव सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा अधिकारियों ने जागरूक, संवेदनशील और नागरिक केंद्रित प्रशासन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संविधान के मूल्यों यथा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व की भावना को व्यवहार में लाना ही सच्ची सेवा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित