जयपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में शनिवार से राजस्थान - मुंबई टीमों के बीच चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच खेला जायेगा।

दोनों टीमों ने शुक्रवार को आरसीए अकादमी पर अभ्यास किया। मुंबई टीम ने कप्तान शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में अभ्यास किया जिसमे यशस्वी जयसवाल, अजिंक्या रहाणे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, अंगकृश रघुवंशी, सिदेश लाड सहित कई सितारे मौजूद हैं।

वहीं, राजस्थान टीम ने कप्तान महिपाल लोमरोर के नेतृत्व में जमकर अभ्यास किया। राजस्थान की टीम में महिपाल लोमरोर (कप्तान ), दीपक हुड्डा, अभिजीत तोमर, सचिन यादव, कार्तिक शर्मा, अजय सिंह कूकना, कुणाल सिंह राठौड़, समर्पित जोशी, शुभम गढ़वाल, सलमान खान, अनिकेत चौधरी, अशोक शर्मा, आकाश सिंह, राहुल चाहर और दीपक चौधरी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित