भरतपुर , दिसंबर 24 -- राजस्थान में धौलपुर जिले में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 16 मामलों में जब्त पांच क्विंटल 39 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा को पुलिस ने बुधवार को जला नष्ट किया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की उपस्थिति में पुलिस लाइन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक कमेटी की निगरानी में इलेक्ट्रिक कांटे से गांजे का वजन करवाया गया। इसके बाद तेल एवं लकड़ियों की सहायता से जलाकर नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित