श्रीगंगानगर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पुलिस ने दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर) विशाल जांगिड़ ने बुधवार को बताया कि युवती को अगवा करके उससे दुष्कर्म करने का मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद ही बरामद कर लिया गया था। पीड़िता ने अपने बयान में कहा मोहम्मद अली (22) निवासी नागोरी कॉलोनी उसे पर दबाव बनाकर अपने साथ जबरदस्ती भगाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी को कल देर शाम को गिरफ्तार किया गया। उसे आज अदालत में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित