भरतपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में डीग जिले के गुलपाड़ा में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग दल ने रॉबिन डेयरी पर निरीक्षण के दौरान लगभग 250 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी पनीर मौके पर ही नष्ट कराया।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान डेयरी पर इलियास खान पनीर बनाते मिला। मौके पर एक गाड़ी में लगभग 250 किलो पनीर पाया गया, जिसके मिलावटी होने का संदेह था। विभाग ने पनीर और क्रीम का एक-एक नमूना लिया। नमूने लेने के बाद शेष पनीर को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि डेयरी को धारा 32 के तहत नोटिस जारी करके डेयरी संचालक को भविष्य में मिलावटी पनीर न बनाने की हिदायत दी गई। अभियान के तहत गणपति जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा मिठाई, इस्माइल मिष्ठान भंडार से छह नग रसगुल्ला मिठाई और हाकिम मिठाई भंडार से बेसन लड्डू के दो नमूने भी लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित