जयपुर , नवंबर 30 -- राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बाड़मेर, सलूंबर बालोतरा एवं झालावाड़ जिलों एवं 15 विधानसभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 25 हजार से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा सौ प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में पांच करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 24 लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं जो निर्धारित अवधि से पूर्व ही 95.9 प्रतिशत उपलब्धि है। यह सफलता तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।

उन्होंने प्रदेश में 15 विधानसभा क्षेत्रों खानपुर,सिवाना, डग, मनोहर थाना, भीनमाल, सलूंबर, चौहटन, पचपदरा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, गुड़ामालानी, झालरापाटन, बाडी, शिव एवं बाड़मेर में सौ प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं।

बालोतरा जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार के अनुसार जिले में एसआईआर के तहत प्रथम चरण में समस्त मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें लगभग आठ हजार मतदाताओं ने स्वयं का गणना प्रपत्र ऑन लाइन भरा। जिले में नाम जोड़ने और संशोधन के तहत अब तक 850 से अधिक नये मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया हैं।

झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्धारित तिथि से पहले ही सभी 11 लाख 22 हजार 60 मतदाता अपना गणना प्रपत्र डिजिटाइज कर चुके हैं।

श्री महाजन ने बताया कि प्रथम चरण के तहत अब गणना प्रपत्र का काम 11 दिसंबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित