जयपुर , नवम्बर 28 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली 'वोट चोर-गद्दी छोड़' महारैली की तैयारी एवं प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे एसआईआर अभियान की समीक्षा के लिए प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारियों की शनिवार को जयपुर में एक बैठक होगी।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश से एआईसीसी पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों, अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों एवं संयोजकों की यह संयुक्त बैठक आयोजित होगी, जिसमें पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित