जयपुर , दिसंबर 29 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर एनएसयूआई के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बृज किशोर कुशवाह सहित 15 लोगों ने सोमवार को यहां भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी के सानिध्य में श्री कुशवाह और उनकी टीम को पार्टी कार्यालय में भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी सदस्यता ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर श्री सैनी ने कहा कि श्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की कार्यशैली से प्रभावित होकर श्री कुशवाह ने भाजपा की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले ये लोग संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे और भाजपा की विकास यात्रा को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित