जयपुर , नवंबर 23 -- राजस्थान के सात शहरों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में सोमवार से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान की शुरुआत होगी। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी।
कल से शुरु हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह पांचवां संस्करण है और राजस्थान पहली बार इसकी मेजबानी करेगा। यह भारत सरकार के खेलो इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ और समापन समारोह जयपुर में होगा। इस प्रतियोगिता में एथलीट 23 स्पोर्ट्स में पदक के लिए मुकाबला करेंगे, जबकि खो-खो अकेला डेमोंस्ट्रेशन डिसिप्लिन होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित