जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान के लिये चौथी सेना भर्ती रैली सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर द्वारा राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर में 10 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी।

रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह भर्ती रैली राजस्थान के नौ जिलों अजमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, फलोदी और सिरोही के लियें आयोजित की जायेगी। इसमें सामान्य प्रवेश परीक्षा-2025 में सफल रहे उम्मीदवारों को इस रैली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) को बुलाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इसके अतिरिक्त अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) की क्षेत्रीय श्रेणी की भर्ती रैली 24 और 25 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान, मुख्यालय दक्षिणी कमान और जोधपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रहीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित