जयपुर , अक्टूबर 28 -- अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल ) और राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को सब्जी बोने वाले कृषकों के खेतों में भ्रमण किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैज्ञानिकों ने इस अवसर पर ग्राम सुरपुरा, बोराज, चंद्रभानपुरा, बेगस एवं आस-पास के गांवों में सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को आधुनिक उत्पादन की जानकारी दी। अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल ) के परियोजना प्रभारी डॉ. एस. के. बैरवा ने रबी सब्जियों की उन्नत किस्मों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

डॉ. योगेश कुमार शर्मा सब्जियों की बुवाई एवं पोषक तत्वों के उपयोग की जानकारी दी, वहीं डॉ. आर. के. बागडी ने सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोगों के रोकथाम के उपाय बीजोपचार एवं दवाइयों का छिड़काव सावधानीपूर्वक करने के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित