श्रीगंगानगर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के लिए घोषित टीम में श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने शनिवार को बताया कि इन तीन खिलाड़ियों में मानव सुथार, अजय कूकणा और सुमतित गोदारा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये जिले के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेेंगे और स्थानीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देगा।

श्री सहारण ने बताया कि मानव जिले के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान रणजी टीम की उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानव एक युवा स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं और 103 विकेट झटके हैं। एकदिवसीय मुकाबलों में 22 विकेट और टी-20 प्रारूप में 15 मैचों में 10 विकेट उनके नाम हैं।

अजय भी अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 19 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं। एक दिवसीय मैचों वह 11 मैचों में 14 विकेट और टी-20 में दो मैचों में दो विकेट उनके नाम हैं।

वहीं सुमित आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गोदारा राजस्थान की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां प्रभावशाली हैं, जिसमें लगातार दो दोहरे शतक शामिल हैं। उन्हें राजस्थान घरेलू क्रिकेट में 'उभरते खिलाड़ी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी मिल चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित