जयपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान की पहचान उसकी रंग बिरंगी संस्कृति, समृद्ध परंपराओं एवं जीवंत लोकनृत्यों तथा लोक भावनाओं में बसना बताया है और कहा है कि घूमर फेस्टिवल-2025 राजस्थान की आत्मा का उत्सव बनकर उभरेगा।
श्रीमती दिया कुमारी ने गुरुवार को यहां घूमर फेस्टीवल-2025 के पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह बात कही। उन्होंने कहा कि घूमर केवल एक नृत्य नहीं बल्कि राजस्थान की आत्मा है। यह नृत्य हमारे प्रदेश की गौरवशाली कला-संस्कृति और नारीशक्ति के उमंग और उत्साह की लय-तालबद्ध लोक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार हमारी सांस्कृतिक धरोहरों, विरासतों का संरक्षण और संवर्द्धन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के माध्यम से पहली बार घूमर फेस्टिवल- 2025 का आयोजन 19 नवम्बर को किया जा रहा है।
उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों, बहन, बेटियों और कला-प्रेमियों को घूमर फेस्टीवल-2025 में राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमारे लोकनृत्य घूमर की गरिमा और भी निखरेगी और यह आयोजन राजस्थान की आत्मा का उत्सव बनकर उभरेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने आप में ऐतिहासिक है कि घूमर महोत्सव-2025 राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक ही दिन 19 नवंबर को एक ही समय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर के फुटबॉल ग्राउंड पर 19 नवम्बर को अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक आयोजित होगा। इस अवसर पर गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक ज्योति तोमर के निर्देशन में कलाकार पारंपरिक लोकसंगीत पर मनोहारी घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित