बैतूल, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग बालिका को राजस्थान से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर जिले में गुम बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह सफलता मिली।

सितंबर 2025 में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लगातार तलाश की जा रही थी। विश्वसनीय सूचना मिलने पर पता चला कि बालिका राजस्थान के उदयपुर में एक कारखाने में है। पुलिस टीम तुरंत वहां रवाना हुई और तत्परता से बालिका को बरामद कर सुरक्षित परिवार को सौंप दिया। बालिका के बयान के आधार पर प्रकरण में नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

इस अभियान में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे, उपनिरीक्षक रामप्रकाश कीर, प्रीती पाटिल, आरक्षक सोनू, महिला आरक्षक जिया और सायबर सेल के आरक्षक राजेंद्र धाड़से व दीपेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों पर विशेष ध्यान दें, उन्हें मोबाइल-इंटरनेट और अजनबियों से दूर रहने की सलाह दें तथा उनकी गतिविधियों और मित्रों पर नजर रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित