नारायणपुर , अक्टूबर 05 -- ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की 30वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी) में 23 बार की चैंपियन मणिपुर टीम ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 3-0 से हराकर अपना अभियान शुरू किया।

रामकृष्ण मिशन मैदान पर खेले गए इस मैच में मणिपुर ने अपने अनुभव और कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। मणिपुर की जीत में दांगमेई ग्रेस (जर्सी नंबर-8) का प्रदर्शन सर्वाधिक चमकदार रहा, जिन्होंने 25वें और 53वें मिनट में दो गोल दागे। टीम को जीत तक पहुंचाने में कुमुकचाम भूमिकादेवी (जर्सी नंबर-11) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 63वें मिनट में तीसरा गोल किया।

मणिपुर की कप्तान और गोलकीपर एलांगबाम पांथोई चानू ने कुछ निर्णायक बचाव करते हुए टीम की जीत को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरियाणा की टीम ने कुछ अवसरों पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन मणिपुर की मजबूत रक्षा के आगे वह सफल नहीं हो सकी।

दूसरे मैच में असम ने पंजाब को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने शोएब तेजीबाला देवी के 10वें मिनट के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन असम की निनगाधूचाम रोनी अ देवी (63वें मिनट) और यानगोइजाम किरणबाला चानू (80वें मिनट) के गोलों ने मैच का पलड़ा पलट दिया।

यह प्रतियोगिता महिला फुटबॉल में उभरते और स्थापित प्रतिभाओं को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित