, Nov. 3 -- केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद नेता लालू यादव ने कभी मिथिलांचल का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मिथिला और मैथिली का सम्मान किया। श्री मोदी ने संविधान का मैथिली में अनुवाद कराया, मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलाया, गुजरात में 'शाश्वत मिथिला' कार्यक्रम शुरू कराया, और शारदा सिन्हा को पद्म भूषण से सम्मानित किया ।उन्होंने कहा कि कोसी नदी के कारण एक ही संस्कृति, एक ही वेशभूषा, एक ही खानपान वाला मिथिलांचल दो भागों में बंटा था। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी पर पुल बनाया, श्री मोदी ने रेल चलाई और मिथिला को जोड़ा है।

श्री शाह ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि माता सीता के मंदिर का भूमिपूजन करके ही मिथिला में वोट मांगने आयेंगे। उन्होंने कहा कि 850 करोड़ रूपये की लगात से सीता माता का भव्य मंदिर पुनौराधाम में बनने की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि माता सीता की जन्मभूमि पर जो मंदिर का भूमिपूजन किया है, वह मंदिर सिर्फ सीता माता का मंदिर नहीं है, यह पूरे मिथिलांचल का आध्यात्मिक और आर्थिक उन्नति का केंद्र बनने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस मिथिला भूमि की जंगलराज ने उपेक्षा की थी, राजग सरकार में वह सम्मान और अधिकार पा रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में मिथिलांचल पूरी दुनिया में ज्ञान का केंद्र बनने वाला है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल, मंडन मिश्र जी और विदुषी भारती की परंपरा को फिर से पुनर्जीवित कर ज्ञान का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर लाखों की संख्या में घर-घर में पांडुलिपियां पड़ी हैं। उनमें वेद, उपनिषद, गणित, खगोलशास्त्र, ज्यामिति,न जाने कितना ज्ञान बिखरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार 500 करोड़ रूपय से पुनौराधाम मंदिर के साथ मिथिलांचल के ज्ञान को केंद्रित करने वाला एक बहुत बड़ा केंद्र बनाएगी, और मिथिलांचल का ज्ञान देश और दुनिया को आगे ले जाएगा ।

श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ दो लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया गया,जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार के कई जिले नक्सल प्रभावति थे, शाम तीन बजे तक मतदान समाप्त हो जाता था। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार पूरा बिहार पांच बजे तक मतदान करेगा, क्योंकि बिहार नक्सलवाद से मुक्त हो गया है।उन्होंने कहा कि लोगों को बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देना है,क्योंकि लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाने का काम किया,जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और श्री मोदी की जोड़ी ने बिहार में विकास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित