नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक नटवरलाल करार देते हुए कहा कि वह रंग बदलने और शब्दों की बाज़ीगरी के माहिर हैं।
श्री सचदेवा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने के दौरान श्री केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालक हों या अन्य दिहाड़ी श्रमिक किसी की भी सुध नहीं ली और उनके जीवन को बेहतर करने के लिए कोई काम नहीं किया। आज जब सत्ता से बाहर हैं तो उनके आगे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली के ऑटो- रिक्शा चालक हों या अन्य दिहाड़ी श्रमिक सभी का जीवन स्तर सुधारने के साथ ही उनकी कार्य परिस्थितियां सुधारने को कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार समाज के सभी वर्गों से किए चुनाव वादे पूरे करने की योजनाएं बना रही है और ऑटो वालों तथा सभी श्रमिकों को बेहतर आवास, बेहतर शिक्षा, बेहतर इलाज योजना आगामी एक वर्ष में सुनिश्चित करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित