राजनांदगांव , दिसंबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के चौकी चिखली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि 28 नवंबर को एक अज्ञात युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चौकी चिखली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित