राजनांदगांव , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए नक्सलियों के एक ठिकाने को सोमवार को ध्वस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत कौहापानी गांव के दुर्गम पहाड़ी जंगल में चलाया गया। इस ऑपरेशन के शुरुआती चरण में हालांकि पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें बालाघाट (म.प्र.) के एक बहादुर पुलिस निरीक्षक, आशीष शर्मा, वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद जवान के बलिदान के बाद, पुलिस ने हार न मानते हुए ऑपरेशन को और अधिक तीव्र कर दिया। छत्तीसगढ़ की एसटीएफ, डीआरजी राजनांदगांव, और डीआरजी मोहला-मानपुर की लगभग 300 अतिरिक्त टुकड़ियों को शामिल करते हुए तीन-चार दिनों तक चली सघन तलाशी अभियान के बाद, शनिवार को पुलिस बल नक्सलियों के डेरे तक पहुंचने में कामयाब रहा। पुलिस को देखते ही नक्सली अपना सारा सामान छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है, जिसमें वॉकी-टॉकी सेट, विस्फोटक सामग्री, सोलर पैनल, वर्दी, पिट्ठू बैग, लिखे हुए दस्तावेज और डायरियां शामिल हैं। इसके अलावा, मुठभेड़ स्थल से कुछ ही दूरी पर भारी खून के धब्बे भी पाए गए हैं, जिससे यह आशंका है कि इस कार्रवाई में कम से कम तीन नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, घायल नक्सलियों के उपचार के लिए नक्सली दस्ता स्थानीय ग्रामीणों से मदद लेने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने बहादुरी से विरोध करते हुए इंकार कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित