राजनांदगांव , नवंबर 23 -- शहर में प्रॉपर्टी के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी प्रॉपर्टी डीलर को बसंतपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा दूसरे की ज़मीन को अपनी बताकर कुल 27 लाख 50 हज़ार रुपये में सौदा तय कर छह लाख रुपया बयाना राशि हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बसंतपुर थाना पुलिस के अनुसार, प्रार्थी नामेश वर्मा, निवासी बजरंग पुर नवागांव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सहदेव नगर निवासी सईद खान (35) ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए पहले लखोली क्षेत्र की 5000 वर्गफुट ज़मीन को अपनी बताकर 27.50 लाख रुपये में सौदा तय किया और तीन लाख रुपये बयाना लिया।
इसके बाद आरोपी ने रामनगर क्षेत्र की 5000 वर्गफुट की दूसरी ज़मीन भी अपने स्वामित्व की बताते हुए उसी कीमत में सौदा कर फिर तीन लाख रुपया बयाना प्राप्त किया। बाद में प्रार्थी को दोनों ही ज़मीनों के वास्तविक मालिकों की जानकारी मिली, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
शिकायत पर बसंतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 549/25, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सईद खान पिता रशीद खान को तत्काल हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर जेल वारंट जारी किया गया, जिसके बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित