राजनांदगांव , अक्टूबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ राजनांदगांव शहर के नंदाई चौक पर स्थित नामी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मोहिनी ज्वेलर्स शुक्रवार को एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर आया। राज्य राजधानी रायपुर से पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने ज्वेलरी की शॉप पर दबिश दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम सुबह से ही जांच पड़ताल में जुटी हुई है, जिससे राजनांदगांव के व्यापारिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।

इस प्रतिष्ठान पर यह कोई पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है। करीब दो साल पहले भी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने इसी संस्थान में मेगा-रेड की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित