राजनांदगांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले की चौकी चिखली पुलिस ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

चौकी चिखली में गत शनिवार को एक प्रार्थी ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सोमनाथ वर्मा द्वारा बुरी नीयत से उनके साथ छेड़खानी की गई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 74 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने आरोपी सोमनाथ उर्फ सोनू वर्मा (29), साकिन मोतीपुर सुभाष क्लब वार्ड नं. 03) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। विधिवत कार्रवाई पूर्ण करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आदेशानुसार उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित