राजनांदगांव , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की जब आबकारी अधिनियम और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे नौ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि विभिन्न टीमों ने विशेष अभियान चलाकर आबकारी अधिनियम और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे नौ गिरफ्तार वारंटियों पर सक्रियता दिखाते हुए सभी वारंटियों की सफलतापूर्वक पतासाजी की और उन्हें गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार वारंटियों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे इन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। मारपीट के मामले में गिरफ्तार फरार वारंटी (05): प्रवीण बघेल उर्फ कुडही (23), निवासी वार्ड नं. 48, प्रभात नगर, थाना बसंतपुर। राजेश उर्फ गोलू (40), निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली, थाना कोतवाली। जगेश्वर उर्फ लाला (27), निवासी कन्हारपुरी वार्ड नं. 34, थाना कोतवाली। पीयूष रामटेके (19 वर्ष), निवासी बख्तावर चाल, थाना कोतवाली। शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली (25), निवासी शंकर पुर चिखली, थाना कोतवाली।
आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार फरार वारंटी : गौतम सिन्हा (22), निवासी सेठी नगर वार्ड नं 36, थाना कोतवाली। शिवा सिन्हा (23), निवासी अटल आवास लखोली ए-ब्लॉक, थाना कोतवाली। तरूण तिवारी उर्फ राजा (39), निवासी वार्ड नं. 26 महामाईपारा, थाना कोतवाली के पीछे। निरज सोनकर (20), निवासी कन्हारपुरी, थाना कोतवाली।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली के प्र0आर0 अफ़ज़ल, चंद्रशेखर, आर0 खिलावन, प्रदीप, प्रियांश, श्रीनिवास, बिरंची, नामदेव तथा महिला आरक्षक माहेश्वरी राधिका का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित