पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को राजधानी पटना में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज विकास की राह पर दोगुनी गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहाँ एक्सप्रेसवे के माध्यम से राष्ट्रीय संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है, वहीं राज्य सरकार शहरों की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत आज पटना के घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षित सड़क संपर्कता एवं जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क संपर्कता, सुव्यवस्थित जल निकासी प्रणाली और सामुदायिक सुविधाओं का विस्तार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से पटना का चेहरा लगातार बदल रहा है और आने वाले वर्षों में राजधानी बिहार के विकास मॉडल का प्रमुख उदाहरण बनेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित