नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन सुचारू रूप से संचालित हो रहा है और दिल्ली में डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं है।
डॉक्टर पंकज ने आज कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम की बसों की उपलब्धता और परिचालन से जुड़ी खबरों के संदर्भ में दिल्ली परिवहन विभाग ने साफ किया है कि परिवहन विभाग राजधानी में लगातार बस यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने और बसों के फ्लीट के लिए सक्रिय और कई ठोस कदम उठाएं जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बसों की कोई कमी नहीं है और यात्रियों से भी अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान बसों की बढ़ी हुई मांग के चलते हो सकता है कि कुछ यात्रियों को मामूली असुविधाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन राजधानी दिल्ली के सभी रूटों पर बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी है। विशेष रूप से रूट रेशनलाइजेशन के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी और बसों की फ्रीक्वेंसी सुधार पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवहन विभाग राजधानी दिल्ली में यात्रियों के वेटिंग टाइम को और कम करने और कुशल सेवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। परिवहन विभाग ने वर्तमान में कई प्रमुख कदम उठाए जा रहे हैं। आईआईटी दिल्ली द्वारा किए गए विस्तृत विश्लेषण के आधार पर मार्गों का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है, ताकि सेवाएं यात्रियों की मांग के अनुरूप हों और प्रतीक्षा समय न्यूनतम किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित