नयी दिल्ली , अक्तूबर 13 -- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार की व्यापक पर्यावरणीय रणनीति का लक्ष्य राजधानी के चारों ओर एक "हरित सुरक्षा कवच" तैयार करना है।

श्री सिरसा ने आज यहां पेड़ प्रत्यारोपण परियोजनाओं की स्थिति और परिणामों की समीक्षा के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हरित, स्वस्थ दिल्ली के संकल्प से प्रेरित होकर उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया है कि वह पेड़ प्रत्यारोपण के कार्यों के लिए केवल ऐसी एजेंसियों को ही सूचीबद्ध करे जिनके पास तकनीकी दक्षता, प्रमाणित अनुभव और उन्नत मशीनरी हो, ताकि प्रत्यारोपित किए गए पेड़ों की अधिकतम जीवित रहने की संभावना सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित