पटना , दिसंबर 19 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राजनीति प्रसाद के निधन पर शोक जताया है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने राजनीति प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

राजद नेताओं ने कहा कि राजनीति प्रसाद के निधन से राज्य और समाजवादी आंदोलन को अपुरणीय क्षति हुई है। वह कर्तव्य निष्ठ, ईमानदार, मृदुभाषी और कुशल संगठनकर्ता के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में भी अपनी पहचान बनाए हुए थे, उनकी यादें हमेशा रहेगी।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजनीति प्रसाद के निधन पर उनके सम्मान में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज उन्होंने अंतिम सांसें ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित