सीतामढ़ी , अक्टूबर 26 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार के दौरान किये गए वादों पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि बिहार में लंबे समय से राजद की सरकार नहीं बनी है और अब बूढ़ा शेर कंगन लेकर बैठा है कि उसे देख कर लालच में शिकार सामने आए और वह उसे खा जाये।

श्री किशोर ने आज सीतामढ़ी जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि श्री यादव कभी महिलाओं को ढाई हजार देने की बात करते हैं तो कभी सभी बिहारी परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह रोजगार के लिए पांच लाख की सहयोग राशि देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने कि लिए वो कोई भी वादा कर लेंगे, लेकिन चुनाव के बाद ऐसे वादे पूरे नही होते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार यदि राजद की सरकार बनी तो फिर से वही जंगल राज वापस आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को गर्त में ले जाने वाली पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार की नायक नही हो सकते हैं।

जनसुराज के सूत्रधार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर लिया और कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इसलिए घोषित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि जैसे ही उन्होंने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की चुनाव में हार सुनिश्चित हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित