पटना, सितंबर 26 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति का सम्मान किया है।

श्री मिश्र ने आज जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। इस राशि को पाकर महिलाएं अभीभूत हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को लेकर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और दस हजार की राशि से नये रोजगार की नींव रखेंगी। उनके रोजगार को स्थापित करने के लिए सरकार दस हजार के अलावा दो लाख रुपए और देगी।

श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में कोई ऐसा परिवार नहीं बचा, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुआ हो। हर परिवार तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है।

भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि बिहार की महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार को भैया कहकर संबोधित किया, इससे जाहिर है कि बिहार की महिलाएं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उनके पद ऊपर अपने परिवार का सदस्य मानती हैं। महिलाओं ने 'भैया' से संबोधित कर देश-प्रदेश को बता दिया कि जिस तरह पीएम मोदी और सीएम नीतीश पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं, उसी तरह बिहार के लोग भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य और अपना अभिभावक समझते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित