पटना , नवंबर 26 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की परिकल्पना और संकल्प के साथ आधारभूत संरचनाओं का विकास करना विभाग की प्राथमिकता है।

श्री नवीन ने प्रगति यात्रा में उद्घोषित पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर श्री नवीन ने कहा कि बिहार के चौतरफा विकास में पथ निर्माण विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अभियंता विभिन्न परियोजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का निरीक्षण करते रहेंगे।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 100 दिनों में पूर्ण होने वाली योजनाओं की एक सूची प्रस्तुत करें साथ ही एक सूची एक साल में पूर्ण होने वाले कार्यों की भी दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कें किसी भी राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की आधारशिला होती हैं, इसलिए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं पर निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, उनकी तुरंत समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ। उन्होंने विशेष रूप से उन सड़कों के रखरखाव, मरम्मत एवं चौड़ीकरण की व्यवस्था मजबूत करने का आदेश दिया जिनके संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थल भ्रमण के दौरान निर्देश दिए गए थे।

मंत्री ने कहा कि किसी भी योजना में गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा से मिले प्रत्यक्ष फीडबैक को प्राथमिकता देते हुए सभी लंबित और नयी योजनाओं पर तेजी से कार्य प्रारंभ किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित