चेन्नई, सितंबर 30 -- अभिनेत्री एवं मथुरा से सांसद हेमामालिनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की एक समिति ने मंगलवार को करुर जाकर भगदड़ की परिस्थितियों की जांच की और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।
समिति को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के. अन्नामलाई, विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सचिव वनाथी श्रीनिवासन, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से बताया कि यह त्रासदी कैसे घटित हुई। बाद में समिति के सदस्यों ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों से मुलाकात कर दिए जा रहे उपचार के बारे में चर्चा की। बाद में उन्होंने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उस भगदड़ की परिस्थितियों की जाँच करने के लिये इस समिति का गठन किया था जिसमें राजग के घटक दल के सदस्य शामिल हैं। समिति की अध्यक्ष तमिलनाडु की मूल निवासी हेमामालिनी है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, पूर्व आईपीएस अधिकारी बृजलाल, अपराजिता सारंगी और रेखा शर्मा (सभी भाजपा से ) शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और तेदेपा के पुट्टा महेश कुमार इस समिति के सदस्य हैं।
समिति दिल्ली पहुंचने के बाद भाजपा आलाकमान को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि शनिवार 27 सितंबरको थलपति विजय की रैली में हुयी भगदड़ ने 41 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे (पांच लड़कियां और पांच लड़के) शामिल हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, 51 लोग करूर सरकारी अस्पताल में और 11 अन्य निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। यह घटना रात करीब 7:40 बजे करूर-इरोड राजमार्ग पर वेलुसम्यपुरम में हुई, जहां लगभग 27,000 समर्थक जमा थे। यह तमिलनाडु के इतिहास में किसी राजनीतिक आयोजन में हुई सबसे घातक भगदड़ों में से एक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित