राजकोट , अक्टूबर 25 -- राजकोट-वेरावल-राजकोट लोकल ट्रेनों में 27 अक्टूबर से अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने राजकोट-वेरावल-राजकोट दैनिक लोकल ट्रेनों में एक अतिरिक्त जनरल कोच स्थायी रूप से जोड़े जाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 27 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 59423 राजकोट-वेरावल और ट्रेन संख्या 59424 वेरावल-राजकोट दैनिक लोकल ट्रेनों में एक अतिरिक्त सामान्य कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा, साथ ही भीड़ के दबाव में भी कमी आएगी। यात्रीगण ट्रेन के ठहराव, संरचना एवं समय-सारिणी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की अधिकृत वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित