राजकोट , जनवरी 12 -- गुजरात के राजकोट में गुजरात रीजनल एग्जीबिशन में 'रिवर्स बायर्स सेलर्स मीट' आकर्षण का केंद्र बन गई है। जहां अमेरिका और कनाडा सहित 23 देशों के 53 खरीदारों ने हिस्सा लिया।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) के अपर महानिदेशक सुविध शाह ने सोमवार को यहां बताया कि यहां भारत से विभिन्न मैन्युफैक्चरर्स से वस्तुएं खरीदने के लिए 23 देशों से 53 अंतरराष्ट्रीय खरीदार आए हैं। अपने उत्पाद बेचने के लिए पूरे राज्य से 1800 से अधिक मैन्युफैक्चरर्स यहां पहुंचे हैं। इस बायर्स-सेलर्स मीट के जरिए स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पादन सीधे विदेश में बेचने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें बड़ा आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है।

श्री शाह ने कहा कि इस मीट का आयोजन गुजरात सरकार के इंडेक्स्ट-बी (इंडेक्सटीबी), उद्योग आयुक्त, एमएसएमई, राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी), फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ), केमिकल एंड एप्लाइड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीएपीईएक्सआईएल), गुजरात ज्वैलरी प्रमोशन एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेपीईपीसी) ने मिलकर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित