टिहरी गढ़वाल , दिसंबर 01 -- उत्तराखंड में नयी टिहरी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य ने सोमवार को बताया कि प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
निदेशक, व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत आने वाले राजकीय आईटीआई झिनझिनीसैण, नकोट, लम्बगांव और थौलधार में एससीवीटी इंजीनियरिंग व्यवसायों-इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर-में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित