मुंबई, सितंबर 29 -- शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पार्टी के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने आज भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारतीय जनता को मूर्ख बनाने के लिए 'नाटक' कर रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख और मंत्री मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप मैच से पहले नकवी का अभिवादन करते, तस्वीर खिंचवाते और यहाँ तक कि उनसे हाथ मिलाते हुये दिखाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित