मुंबई , दिसंबर 31 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत को बुधवार को एक अजीब तरीके से बम से उड़ाने की धमकी मिली।

यह धमकी उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर खड़ी एक धूल भरी कार पर लिखे मैसेज के रूप में थी। हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि राउत के 'मैत्री' बंगले के पास खड़ी एक वैगन आर कार की खिड़की पर हिंदी में लिखा था, "आज हंगामा होगा! आज रात 12:00 बजे बम धमाका होगा।" यह संदेश राउत की टीम ने देखा, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बम निरोधक दस्त (BDDS) और डॉग स्क्वाड ने आसपास के इलाके में जांच की, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधी का सुराग पाने के लिए लिखावट का अध्ययन कर रही है।

यह राज्यसभा सांसद से जुड़ी सुरक्षा की पहली घटना नहीं है। हाल ही में एक मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात लोगों को इलाके की रेकी करते देखा गया था। इस मामले को बाद में महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया था। घर के बाहर मौजूद पत्रकारों द्वारा देखे जाने के बाद वे लोग भाग गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित