रांची, 10अक्टूबर(वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ मामले में राहुल दुबे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 विदेशी हथियार बरामद किये गये।
रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने आज यहां अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेशी हथियार के जरिए खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से राहुल दुबे गैंग के गुर्गे खलारी में है, जिसके बाद देर रात ही ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और अलग-अलग इलाके में छापेमारी शुरू की गई।
इसी बीच पुलिस की चेकिंग को देखकर काठिटांड़ की तरफ से आ रहे हैं अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद तुरन्त पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों के पैर में गोली मारी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में साजन अंसारी वह शख्स है जिसने पूर्व में एक हवलदार को भी पैर में गोली मारी थी। जबकि दूसरा अपराधी अमित गुप्ता है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच तेज कर दी गई है।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अपराधियों में साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, साजन अंसारी के खिलाफ 12, आतिश दास के खिलाफ 13, अमित गुप्ता के खिलाफ 4 और देवानंद दास के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है।ये अपराधी लंबे समय से लूट, हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में सक्रिय थे और झारखंड तथा बिहार के कई जिलों में इनकी गतिविधियाँ फैली हुई थीं।
गिरफ्तार अपराधी के पास से आठ हथियार और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस का ऐसा शक है कि इस षड्यंत्र में कुछ और अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।
रांची एसएसपी ने बताया कि जितने भी हथियार हैं वह विदेशी हैं और इसके लिंक को भी पुलिस तलाश रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आठ देशी पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और गिरोह की गतिविधियों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसएसपी ने बताया कि गिरोह के कुछ और सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
मुठभेड़ के बाद रातु और बुढ़मू इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े फाइनेंसर और सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित