रांची , अक्टूबर 10 -- झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना पुलिस और लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने नौकरी के नाम पर करीब 1.2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

इस कार्रवाई में गिरोह के तीन मुख्य अभियुक्तों चंदन कुमार सिंह, गौतम कुमार और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला वादी अभिषेक कुमार की शिकायत पर शुरू हुआ, जिन्होंने अभियुक्तों पर सेना (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस), रेलवे तथा केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी का झांसा देकर 37 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। अभिषेक कुमार पटना के नरमा के निवासी हैं और वर्तमान में रांची के तेतरटोली में रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्तों ने जाली जॉइनिंग लेटर बनाकर लोग धोखा दिया।

बरियातू थाना पुलिस ने इस मामले में राजकिशोर साह, सुनील साह, गौतम कुमार, चंदन कुमार सिंह, वापी वैशवाल, और विनोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन रेलवे, और केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित