रांची , अक्टूबर 14 -- झारखंड में रांची के नामकुम थाना पुलिस ने चोरी की 22 बाइक के साथ 15 अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपियों के कब्जे से 36 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण महतो, बादल सिंह मुंडा, कमलेश कुमार महतो, क्लींटन कच्छप, रोहित सईस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव और सत्यम महतो शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मुख्य मार्ग के पास 'टी पॉइंट' नामक होटल के पास मोटरसाइकिल चोरी गिरोह अपने अपराध को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर यह बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने रामपुर के आगे रांची-टाटा मुख्य मार्ग स्थित होटल के पास छापेमारी की। इस दौरान कई अपराधी चोरी की बाइक लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि बरामद की गई सभी बाइक चोर गिरोह द्वारा चोरी की गई थीं और इनका अवैध खरीद-बिक्री हो रही थी। बाइक की कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में पुलिस को गुप्त सूचना दें ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित