रांची , नवंबर 28 -- झारखंड के रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के समीप स्थित उत्तम ज्वेलर्स दुकान पर कल रात के अंधेरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काटा और लाखों रुपये कीमत की 10 किलो चांदी उड़ा ले गए। चोर इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर फरार हो गए, जिससे जांच में बाधा आ रही है।

उत्तम ज्वेलर्स के मालिक ने शुक्रवार को बताया कि दुकान में सोने के कई कीमती गहने भी रखे थे, लेकिन वे तिजोरी में सुरक्षित बंद होने के कारण बच गए। चोरों ने केवल चांदी पर हाथ साफ किया, जिसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। मालिक ने कहा कि यह चोरी गुरुवार रात हुई, लेकिन सुबह खुलासा हुआ। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

वहीं चोरों ने इलाके में गश्त कर रहे गार्ड को भी रस्सी से बांध दिया। गार्ड ने बताया कि दुकान के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर उन्होंने जोर-जोर से सिटी बजाई, तो चोरों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर चोर आराम से चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे, जिन्होंने बहादुर को आजाद कराया। बहादुर की यह बहादुरी रंग लाई या नहीं, यह तो जांच तय करेगी।

बेड़ो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह सुनियोजित चोरी लग रही है, क्योंकि चोरों ने सब कुछ पहले से प्लान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित