रांची , अक्टूबर 13 -- झारखंड के रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत आज "मेगा रक्तदान शिविर" का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीसीएल के कर्मचारी, उनके परिजन एवं विभिन्न संगठनों के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कुल 159 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार उपस्थित रहें।

सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 17 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें कुल 1090 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। यह उपलब्धि सीसीएल परिवार की मानवता के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त प्रमाण है।

अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचाने का माध्यम है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इसके साथ ही यह समाज में एकता, सहयोग और मानवता के मूल्यों को भी सशक्त बनाता है।

सीसीएल स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में विभिन्न पहल के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक सरोकारों को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता ही ऐसे आयोजनों की प्रेरणा है।

रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं सहयोगी संस्थानों के कर्मियों ने ऐसे समाजसेवा उन्मुख आयोजन के लिए सीसीएल को धन्यवाद दिया और भविष्य में अन्य नागरिकों से भी इस प्रकार के जनसेवा अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित