रांची , नवंबर 29 -- झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्राकृतिक आपदा (वज्रपात, अतिवृष्टि ), सड़क दुर्घटना, मकान क्षति से प्रभावित 43 लाभुकों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया।
इस मौके पर किसानों के बीच गेहूं और चना बीज का वितरण भी किया गया। अनुग्रह अनुदान राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री तिर्की ने कहा कि इस राशि से पीड़ित परिवार के आश्रितों का भविष्य और टूटे हुए मकान को फिर से संवारा जा सकता है। सरकार राज्य की जनता को योजना के जरिए कई तरह का लाभ देती है, जरूरत सिर्फ योजना के बारे में जानने और उसका लाभ लेने के लिए प्रक्रिया को पूर्ण करने की है। कई बार जानकारी के अभाव में सरकार का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है। खासकर प्राकृतिक आपदा या सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। लेकिन कई बार ऐसा नहीं करने की स्थिति में पीड़ित परिवार को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि कुछ लोग गांव - समाज में सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करने का काम करते है। वो नहीं चाहते की सरकार की योजनाओं से लोग आच्छादित हो। उन्हें सिर्फ राजनीति करने से मतलब है। ऐसे लोगों से सचेत रहने और सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की जरूरत है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बस मन में कुछ करने की दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए।
कार्यक्रम में बीडीओ चंचला कुमारी , प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव , सरिता तिग्गा , फिलिप सहाय एक्का मुख्य रूप से मौजूद थे।
वहीं मांडर प्रखंड के हेशमी में शहीद शेख भिखारी स्टेडियम का उदघाटन सह किट का वितरण मंत्री सुश्री तिर्की ने किया। उन्होंने कहा कि जब इरादा नेक हो , तो रास्ता खुद ब खुद बन जाता है। शेख भिखारी स्टेडियम का जीर्णोद्धार इसका ताजा उदाहरण है।
मंत्री ने कहा कि आज से कुछ माह पहले तक जिस स्टेडियम में आने से लोग कतराते थे , स्टेडियम जो समय के साथ खंडहर में तब्दील होता जा रहा था। आज उसी स्टेडियम के मैदान पर हर कोई उतरने की तमन्ना रखता है। उन्होंने कहा कि नये साल में इस स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे इसकी पहचान में और चार चांद लग जाएगासुश्री तिर्की ने कहा कि हर दिन इस स्टेडियम में 200 के करीब युवा खिलाड़ी अपने भविष्य की दौड़ लगाने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए पहुंचते है। अहले सुबह मैदान में युवाओं की उपस्थिति इस स्टेडियम की उपयोगिता को दर्शाता है। इसमें लड़कियों की संख्या कबीले तारीफ है। मंत्री ने कहा कि ये मैदान सिर्फ खेल - कूद के लिए ही नहीं युवाओं की बेहतर शिक्षा में भी मददगार साबित हो , ये उनका प्रयास रहेगा। इसके लिए बहुत जल्द एक लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी।
सुश्री तिर्की ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति की तरह संरक्षित करने की आवश्यकता है। ऐसा करके हम सब सरकारी योजना के उद्देश्य को पूर्ण कर सकते है। युवा अपनी इच्छाशक्ति और जीवन में अनुशासन के दम पर सफलता हासिल कर सकते है। मंत्री ने कहा कि युवाओं के इस संघर्ष के सफर में वो हमेशा साथ देंगी।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, शमीम अख्तर, सरिता तिग्गा, रशीद , माधुरी सहित अन्य उपस्थित रहें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित